सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी सर्वांगीण विकास में सहायक : प्रो हर्ष कुमार

-इविवि में पूर्व, वर्तमान व भावी पीढ़ी की अभिव्यक्ति

प्रयागराज, 09 मार्च (हि.स.)। शिक्षा शास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीजी एसोसिएशन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. हर्ष कुमार डीन, विद्यार्थी कल्याण ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।

मुख्य अतिथि ने आउटरीच कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र विभाग के पुरा शिक्षकों द्वारा प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों द्वारा गायन, वादन, नृत्य, नाटक, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई।

रविवार को विभागाध्यक्ष एवं मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक प्रोफेसर धनंजय यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। विभाग के पूर्व शिक्षकों प्रो पीके साहू पूर्व कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रो केएस मिश्र पूर्व कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रो. पीके स्टालिन निदेशक शिक्षा विद्या शाखा उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रो. विद्या अग्रवाल, प्रो. प्रतिभा उपाध्याय, प्रो. सुजाता रघुवंश, प्रो. उमारानी शर्मा आदि की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीरेंद्र चंदौरिया, असिस्टेंट प्रो. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर