समाज कल्याण अधिकारी और बाबू सेवा से होंगे बर्खास्त : असीम अरुण
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

अमेठी, 2 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, असीम अरुण आज अपने एकदिवसीय दौरे पर अमेठी जनपद के दिलावलगढ़ आजादपुर इन्हौना पहुंचे जहां पर जनजाति बारा समाज के महासम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त जिले के समाज कल्याण अधिकारी और उनके बाबू को भरपूर दंड मिलेगा। अभी कल रात में उनको निलंबित किया गया है आगे उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार शुक्ला जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी और उन्हीं के कार्यालय में पिछले 15 वर्षों से तैनात प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल को भ्रष्टाचार के आरोप में कल रात में ही निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण के अमेठी दौरे से ठीक पूर्व किया गया है। बुधवार को अमेठी पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार योगी जी ने अपराध का सफाया किया है, अब वह भ्रष्टाचार का सफाया करने में जुटे हुए हैं । अमेठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी और उनके कर्मचारी के भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी जिसमें जांच की गई और जांच में पुष्टि हुई तो दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
आगे बोलते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी व्यक्ति किसी भी बड़े अथवा छोटे पद पर क्यों ना हो उसके खिलाफ योगी जी के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही अवश्य की जाएगी कोई बख्सा नहीं जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी और उनके बाबू दोनों को कल रात में निलंबित कर दिया गया है और इनको आगे भी भरपूर दंड दिया जाएगा इनको सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी