उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें, कल से होगी बुकिंग

मुंबई, 15 अक्टूबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच विशेष किराए पर दो फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्‍या 09069/09070 उधना-कानपुर सेंट्रल स्पेशल (08 फेरे): ट्रेन संख्या 09069 उधना-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर, 2024 से 11 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09411/09412 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल (6 फेरे): ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से 20:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 2024 से 02 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को ग्वालियर से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर, 2024 से 03 नवंबर, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना और शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3- टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09069 एवं 09411 की बुकिंग 16 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर