महाराष्ट्र साइबर ने गलत सूचना वाले 5,000 पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाए
- Admin Admin
- May 10, 2025
- सैन्य संघर्ष से जुड़ी फर्जी खबरों के प्रसार पर एडवाइजरी जारी की
मुंबई, 10 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र साइबर डिटेक्शन एजेंसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बारे में फर्जी खबरें और गलत सूचना वाले 5,000 पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर सैन्य संघर्ष से जुड़ी फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार पर एडवाइजरी जारी की है।
महाराष्ट्र साइबर डिटेक्शन एजेंसी सूत्रों ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भारत पाक के बीच सैन्य संघर्ष के बारे में आम नागरिकों को सोशल मीडिया पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। विशेष रूप से राष्ट्रीय महत्व के मामलों के बारे में जानकारी का उपभोग और साझा करते समय संयम और विवेक का प्रयोग करना चाहिए। एजेंसी ने लोगों से जिम्मेदारी से काम करने, अधिकृत स्रोतों से तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डालनी चाहिए। साथ ही किसी भी संदिग्ध या भ्रामक सामग्री की रिपोर्ट पर विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पर सेना की गतिविधियों, रणनीतिक अभियानों या पड़ोसी देशों की जवाबी कार्रवाई के बारे में फर्जी खबरें पाई गईं, जिससे फर्जी खबरें और गलत सूचना वाले 5,000 पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। महाराष्ट्र साइबर डिटेक्शन एजेंसी लगातार सोशल मीडिया को खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



