हथियारों का जखीरा बरामदगी के मामले में दो नामजद सहित 6 अज्ञात पर प्राथमिकी

-मुखिया फरजाना व उनके पति कुख्यात कमरुद्दीन भेजे गए जेल

पूर्वी चंपारण,13 सितंबर (हि.स.)।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके अपने बयान पर मुरारपुर पंचायत की मुखिया फरजाना अंसारी एवं उनके पति कमरुद्दीन अंसारी को नामजद करते हुए 6 अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थानाध्यक्ष ने आवेदन में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कमरुद्दीन अंसारी के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें चार स्वचालित पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कार्बाइन, एक राइफल, एक लाइसेंसी राइफल, तीन मैगजीन तथा 111 कारतूस बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई, जिसमें एक फॉर्च्यूनर, एक पजेरो, एक थार ,एक हुंडई वेन्यू एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट गाड़ी तथा एक ट्रैक्टर बरामद किए गए। वही कमरुद्दीन अंसारी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरुद्दीन अंसारी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है, परंतु उनकी पत्नी मुखिया फरजाना खातून को हथियारों के बारे में जानकारी रहते हुए भी पुलिस को सूचना नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों नामजद अभियुक्त मुखिया फरजाना अंसारी एवं कमरुद्दीन अंसारी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।उल्लेखनीय है,कि विधानसभा चुनाव के पहले एक जनप्रतिनिधि के घर से इतनी बड़ी मात्रा में हथियार की बरामदगी पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, चारों ओर एसपी स्वर्ण प्रभात की चर्चा हो रही है,की अपराध पर लगाम लगाने के लिए सबसे बेहतर एसपी स्वर्ण प्रभात हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर