गुवाहाटी, 10 दिसंबर (हि.स.)। ऑल गरिया मरिया युवा छात्र परिषद के पूर्व महासचिव मोइनुल हक ने धुबड़ी से सांसद रकीबुल हुसैन के खिलाफ हाजो थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि गरिया मरिया युवा छात्र परिषद के पूर्व सचिव ने सांसद हुसैन पर मीडिया के सामने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ एक अज्ञात आपराधिक फाइल दिखाकर असम के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
मोइनुल हक ने मांग की है कि रकीबुल हुसैन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अपराध संबंधी जानकारी, जो उनके पास है, जल्द से जल्द संबंधित एजेंसी को सौंप दें। गरिया मरिया युवा छात्र परिषद के पूर्व महासचिव ने यह भी आरोप लगाया कि रकीबुल हुसैन मीडिया के सामने यह कहकर ओछी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश