कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किया था फर्जी बैनामा, अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम ने गुरूवार को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस अन्य अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेज चुकी है।

थाना एका क्षेत्र के ग्राम गदनपुर निवासी पीड़िता गंगा पत्नी सूबेदार सिंह की जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अन्य किसी को फर्जी बैनामा कर दिया गया था। जानकारी होने पर पीड़िता ने थाना जसराना पर इस सम्बंध में 3 अक्तूबर 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था।विवेचना के दौरान अभियुक्तगण धनदेवी पत्नी स्व. महावीर सिंह, डालचन्द पुत्र स्व. महावीर सिंह, प्रमोद कुमार पुत्र स्व. महावीर सिंह, सुमन बाबू पुत्र स्व. महावीर सिंह व रमेशचन्द्र उर्फ साधू पुत्र बलवन्त सिह निवासीगण गदनपुर थाना एका का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने धनदेवी, डालचन्द्र, प्रमोद व सुमन बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अभियुक्त रमेश चंद्र लगातार फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थामा प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त रमेशचन्द्र उर्फ साधू को मुस्तफाबाद, अवागढ़ तिराहे के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर