बलरामपुर : कुसमी में कुएं में गिरने से दस वर्षीय मासूम की मौत, पसरा मातम

बलरामपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में एक दस वर्षीय बच्ची का कुएं में गिरने से मौत हो गया है। रामनवमी के त्योहार के दिन पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर आज पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

कुसमी पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार बीते शाम को सुप्रिया कश्यप (10 वर्ष) बाजार पारा निवासी खेलते-खेलते घर से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में जा गिरी। आसपास के लोग रामनवमी जुलूस देखने गए हुए थे। जिससे इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पिता हीरालाल कश्यप रामनवमी जुलूस देखकर अपने घर वापस लौटने के बाद अपनी बेटी की तलाश में जुट गए। रात करीब आठ बजे सुप्रिया का शव कुएं में मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। सूचना पर तत्काल पहुंची कुसमी पुलिस ने शव को निकाल आगे की कार्रवाई में जुट गई।

कुसमी थाना के एसआई डाकेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पंचनामा और मर्ग कायम करने के बाद आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कुसमी सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर