गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिजन पहुंचे पीएम के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय,सौंपा ज्ञापन

—पीड़िता की खास सहेली ने लगाए नए आरोप,पत्रकारों से भी की बात

वाराणसी, 22 अप्रैल (हि.स.)। पांडेयपुर क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में जेल भेजे गए 14 आरोपियों के परिजन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। उनके साथ कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पीड़िता की एक करीबी सहेली भी मौजूद थीं। परिजनों ने आरोप लगाया कि सभी युवक निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक या निजी रंजिश के तहत फंसाया गया है।

संसदीय कार्यालय के बाहर अफसरों ने भीड़ को रोकते हुए कुछ ही लोगों को भीतर जाने की अनुमति दी। अंदर, एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने आरोपितों के परिजनों का पत्रक लिया। परिजनों ने पुलिस जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए सभी आरोपियों को रिहा करने की मांग की।

इस दौरान पीड़िता की सहेली ने भी मीडिया के सामने बयान दिया। उसने दावा किया कि जिस दिन घटना बताई जा रही है, उस दिन पीड़िता उसके साथ थी और किसी भी अप्रिय घटना की न तो चर्चा की और न ही कोई संकेत दिया। सहेली ने इस मामले को एक ‘साजिश’ बताते हुए कहा कि कुछ लोग मिलकर निर्दोष लड़कों को फंसा रहे हैं। उसने यह भी कहा कि अब खुद को उसका दोस्त कहने में शर्म आती है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता दिलशाद, जो परिजनों के साथ मौजूद थे, ने बताया कि पुलिस को सभी आवश्यक साक्ष्य सौंप दिए गए हैं, इसके बावजूद निर्दोष युवकों को जेल में बंद कर दिया गया है। इधर, आरोपियों के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने पीड़िता पर आर्थिक लाभ के लिए आरोप लगाने की बात कहीं।

एसआईटी कर रही है मामले की जांच

पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गठित यह एसआईटी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। टीम एक माह के भीतर आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल करेगी। अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में कुल 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोप है कि गत 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों ने 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर