फरीदाबाद : अंशुल ने ऑल इंडिया बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

फरीदाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के मुक्केबाज अंशुल सरोहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्णिम पंच लगा कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सर अंशुल सरोहा ने 24 दिसंबर से 05 जनवरी तक गुरु काशी यूनिवर्सिटी, भटिंडा में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 49 से 51 किलोग्राम वजन वर्ग के फाइनल मैच में अंशुल ने देश भगत यूनिवर्सिटी के कृष्ण को 5-0 स्कोर से हराया। अंशुल ने जीत का श्रेय पिता मुकेश व अपने कोच ओलंपियन बॉक्सर व हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा को दिया है। अंशुल सरोहा की माता का नाम अनिल कुमारी है और यह फरीदाबाद में सेक्टर 12 के पर्वतीय कॉलोनी में रहते हैं। अंशुल ने बॉक्सिंग की शुरुआत अपने बड़े भाई दिनेश महाजन के साथ की थी। फिर बॉक्सिंग कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा की देखरेख में अभ्यास कर पंच मजबूत किए और अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड जीतकर ना सिर्फ फरीदाबाद जिले का अपितु अपने राज्य का भी नाम रोशन किया। अंशुल राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। पिछले साल 2024 में आयोजित आरएसी नेशनल गेम्स में रजत पदक हासिल किया था और 2024 में आयोजित आरएसी जोनल गेम्स स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी के साथ साथ 2019 में आयोजित स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक, 2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभागी रहे। 2018 में गुवाहाटी में हुए स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। 2019 में पानीपत में डीएवी नेशनल यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। 2018 में चंडीगढ़ में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उनके कोच ने बताया कि अंशुल गुरु काशी यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और स्वर्ण पदक जीतने के बाद इनका सिलेक्शन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हो गया है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्ड हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी। इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं। इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस, रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर