झांसी, 7 जनवरी (हि.स.)। रिश्तों को शर्मसार करते थाना लहचूरा के खरकामाफ गांव में फसल की सिंचाई को लेकर हुए विवाद में भतीजों ने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के जाम लगाने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार की देर रात पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। खरकामाफ निवासी गोविंद दास(58) रविवार की दोपहर में खेत की सिंचाई कर रहा था। बगल में उसके भाई रामदास का भी खेत है। इस दौरान गोविंद का भतीजों मनोज और नीरज से विवाद हो गया। मनोज बीडीसी सदस्य हैं। दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज होने लगी। शाम पांच बजे गोविंद खेत से अकेले लौट रहे थे। कछरा वाली गली के मोबाइल टावर के पास लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर खड़े मनोज और नीरज ने उनको घेर लिया। इसी दौरान वहां ग्राम प्रधान अखिलेश राय भी जा पहुंचा था। इन लोगों ने गोविंद पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर गोविंद की पत्नी समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। यह देख आरोपित वहां से भाग गए। गोविंद लहूलुहान जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से परिजन उनको लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। उनके शव को लेकर नाराज परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। परिजन शव लेकर झांसी-कानपुर हाईवे पहुंच गए और शव रखकर जाम लगा दिया लेकिन थोड़ी ही देर में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी रामवीर सिंह कई थानों की पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम गोविंद की पत्नी शीला अहिरवार की तहरीर पर लहचूरा पुलिस ने भतीजा और बीडीसी सदस्य मनोज, नीरज और खरकामाफ के ग्राम प्रधान अखिलेश राय सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया