फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर 29 बाईपास के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार मां-बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें फरीदाबाद के सेक्टर 28 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसमें दो युवक और दो युक्तियां सवार थीं।
युवकों ने काफी शराब पी हुई थी। वह शराब के नशे में थे। इसके चलते उन्होंने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। इसके कारण उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं। कार इतनी तेज गति में थी कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और कार पलट गई। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे चारों को कार से बाहर निकाला। उन्हें हलकी-फुल्की चोट आई है। लेकिन नशे में धुत युवक मौके पर पहुंची पुलिस को ही धमकाने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा की वह उनकी वर्दी उतरवा देंगे, उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से जब बात की गई तो उसने बताया कि वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। जैसे-तैसे उन्होंने पब्लिक की मदद से चारों को बाहर निकलवाया, लेकिन दोनों युवकों ने काफी शराब पी रखी थी और वह उल्टे उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। पुलिसकर्मी ने बताया कि जो मां-बेटी घायल हुई हैं, उन्हें एक निजी अस्पताल से एक बड़े निजी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर