फरीदाबाद : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

फरीदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। बैंकों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को थाना सूरजकुंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विवेक कुमार (32), मिथुन कार (36), निवासी नंगला तिरवाहा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, कुन्दन कुमार(27) निवासी विश्व कर्मा कालोनी प्रहलादपुर दिल्ली व अभिषेक गौतम (29) निवासी लाल कुआ दिल्ली के नाम शामिल है। इस मामले के संबंध में थाना सूरजकुण्ड की पुलिस टीम ने वर्ष 2021 में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से फर्जी कॉल सैन्ट्रर चलाने वाले आरोपी सोनू गांव खोरी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू अपने घर दिल्ली मदनगिरि में फर्जी कॉल सेन्ट्रल चलाता है। जिसमें बेरोजगारों लोगो को प्राईवेट बैंकों व कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर पैसे ऐठते थे। आरोपी सोनू को गांव खोरी में शराब के ठेके के पास से काबू किया था। जिससे मौके पर 9 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किए गए थे। जिसने पूछताछ में बताया कि वह विवेक के साथ मिलकर दिल्ली मदनगिरि में कॉल सैन्टर चलाता है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गांव खोरी से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी कॉलर का काम करते है। चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर