फरीदाबाद : शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 मई (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना एनआईटी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस में साऊथ एंड अपार्टमेंट, चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, जहां इंवेस्टमेंट की टिप्स दी जाती थी। शिकायतकर्ता ने भी इंवेस्टमेंट करने को कहा। इसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल छह लाख 16 हजार रूपए ठगों के खाता में भेजे। जिस निवेश के बदले में शिकायतकर्ता को पैसा वापिस नही दिया गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी विजेन्द्र निवासी ढाणी पलवाली, नीमका थाना हाल रिद्दी सिद्दी नगर, जयपुर व मनोज निवासी ढाणी पलवाली, नीमका थाना, राजस्थान को मालपुरा, जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी खातों को ऑपरेट करते थे। ये खाताधारको के खाता से लिंक फोन नम्बर को अपने पास रखते थे और खाता में आये पैसों को ठगों के पास भेज देते थे। अधिक पूछताछ के दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर