फरीदाबाद : हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 27 मई (हि.स.)। हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि भगत सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसको अपनी हार्डवेयर की दुकान के लिए सामान ऑर्डर करना था। जिसके लिए उसे फेसबुक एक एक हार्डवेयर के सामान से संबंधित ग्रुप पर डिमांड डाली, जहां पर उसकी बात ठग से हुई और जिसके बाद ठग ने उसे व्हाट्एप नंबर दिया जिसपर सामान से संबंधित बात हुई और ठग के विश्वास में आकर उसने हार्डवेयर के सामान के लिए 50 हजार रुपए पास भेज दिए। बाद ठग ने उसे कई दिन तक उसे बातों में उलझा के रखा और सामान डिलिवर नहीं किया। जब शिकायतकर्ता ने बार बार कॉल किया तो ठग ने उसे बताया कि उसके साथ साइबर फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नईम नसीमाली शेख निवासी सादी मदनपुरा जिला बान्दा उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नईम की हार्डवेयर के सामान की दुकान है और वह सामान सप्लाई करता है। लेकिन उसने लालच में आकर शिकायतकर्ता को सामान नहीं भेजा और उसके साथ साइबर फ्रॉड होने की बात कही तथा उसने ठगी के 50 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाता में ट्रांस्फर करवाये थे। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर