फरीदाबाद : दिल्ली में नहीं चलेगी बहानेबाजी की सरकार : कृष्णपाल गुर्जर 

फरीदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर 28 में राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब बहाने बनाने वाली सरकार नहीं, बल्कि विकास करने वाली सरकार चाहती है। गुर्जर ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने सिर्फ केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर दोष मढऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हमेशा यही कहते रहे कि बीजेपी और एलजी उन्हें काम नहीं करने देते, लेकिन अब दिल्ली की जनता इस बहानेबाजी को समझ चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अगले पांच साल तक केंद्र में बीजेपी की सरकार है और एलजी भी बीजेपी का है, इसलिए अब केजरीवाल के पास कोई बहाना नहीं बचेगा। उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी को एकमात्र विकल्प बताया और विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। हरियाणा के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से दिल्ली तक लोगों से संपर्क कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और परिचितों को बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर