एसएसपी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्महदाह का प्रयास, हालत गंभीर

बदायूं, 01 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बुधवार को दोपहर में एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुदकुशी कर ली। आग बुझाकर झुलसी हालत में पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है।

मामले में एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एसएसपी कार्यालय के सामने आग लगाने वाले युवक की पहचान सदर कोतवाली के नई सराय निवासी फिरोज अहमद का पुत्र गुलफाम अहमद है। घायल युवक ने अपने बयान में बताया है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने 30 दिसंबर 2024 को मेरा ई—रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिया है। घटना में निहाल, मुनाजिर, शाकिर और मोहल्ले का वार्ड मेंबर भी शामिल हैं। सभी ने मेरा ई रिक्शा आदि छीनकर घर में बंधक बनाकर मारपीट भी की थी। इसकी शिकायत जब कोतवाली में की तो कोतवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुलफाम अहमद ने सीओ सिटी व सदर विधायक पर आरोपितों का साथ देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उस पर दबाव बनाने के लिए धमकाया कि दो किलो डोडा पाउडर में उसे जेल भेज देंगे। पुलिस ने मुझे बेबस और मजबूर कर दिया। मजबूरी में आज मैने यह कदम उठाया है।

एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि नई सराय के रहने वाले गुलफाम का दो साल से उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। उसमें कई मुकदमे सदर कोतवाली थाना सिविल लाइन और थाना मुजरिया में दर्ज है। 30 दिसंबर को गुलफाम अपनी ससुराल में जबरन घुस गया था। उसके साले की पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के तनाव में आकर ही उसने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसमें वह झुलस गया। युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल पूरे मामले की चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द कुमार सिंह

   

सम्बंधित खबर