फरीदाबाद : नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

फरीदाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के काम ने गति पकड़ ली है। मोहना गांव में सडक़ के ऊपर पिल्लर बना दिए गए हैं और गार्डर भी रख दिए गए हैं। यहां पर एक्सप्रेस-वे के उतार-चढ़ाव भी बनाए जाने हैं। यमुना नदी से मोहना इंटरचेंज व अन्य स्थानों पर एक्सप्रेस-वे की सडक़ें तेजी से बनाई जा रही हैं। यमुना नदी पर पुल निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है। यह पुल छह लेन का बनाया जाएगा। पुल का काम इसी साल पूरा हो जाएगा। अगले साल एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू हो जाएगा। बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सेक्टर-65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लिंक रोड से शुरू हो रहा है। 31 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का सात किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में बनेगा। गौरतलब है कि फरीदाबाद के 12 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। एक्सप्रेस-वे पर कई स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फरीदाबाद को नोएडा हवाई अड्डे से जोडऩे के लिए सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फफूंडा, पनहेड़ा खुर्द, गढख़ेड़ा, नरहावली, छायंसा, हीरापुर, नरियाला, मोहना, बाघपुर, नंगलिया, सोलदा, भोलदा गांवों की हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सबसे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से शुरू होगा। इसके बाद कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे के जरिए इसे सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी होगी। यमुना एक्सप्रेसवे के लिए भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे फरीदाबाद से भी जोड़ा जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ठेका एप्को इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया है। इसके निर्माण पर 1660.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण कंपनी ने कई स्थानों पर एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू कर दिया है। दावा है कि अगले साल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे छह लेन का बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा और इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इसके दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। मार्ग पूरी तरह हरा-भरा नजर आएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए यमुना नदी पर मोहना में पुल बनाया जा रहा है। इससे पहले मंझावली में पुल बनाया जा चुका है। इस पर यातायात शुरू भी हो चुका है। केजीपी के लिए भी पुल बनाया गया है। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी के लिए भी पुल बनाया जाएगा। मोहना में दो लेन का पुल पहले ही बन चुका है। कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी पर भी पुल बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर