फरीदाबाद : लडक़ी नाम से आईडी बनाकर अश्लील हरकतें करने वाला गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jul 01, 2025

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। लडक़ी के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को साइबर थाना एनआईटी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि कोई व्यक्ति उसके पास लडक़ी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना कर मैसेज करता था। जिसके कुछ समय बाद वह विडियों कॉल करके उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अवी रावत (24) निवासी रघुवीर कॉलोनी बल्लभगढ फरीदाबाद हाल विश्वकर्मा कॉलोनी, राजपुरा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले लडकियों के नाम से फर्जी आईडी बनाता था। उसके बाद वह सोशल मीडिया पर लडकियों से बाते करता और बाद में उनके पास विडियों कॉल करके अश्लील हरकते करता था। आरोपी राजपुरा, पंजाब में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। आोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर