फरीदाबाद : एक नंबर मार्किट में दो एकड़ जमीन पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। शहर की सबसे व्यस्त एक नंबर की मार्केट में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने योजना बनाई है। योजना के अनुसार संतों के गुरुद्वारा के पास नगर निगम की दो एकड़ से अधिक जमीन है। इसी जमीन पर बहुमंजिला पार्किंग बनेगी। दो मंजिल बेसमेंट व तीन ऊपर होंगी। यहां 600 से अधिक कार खड़ी हो सकेंगी। इस पार्किंग को बनाने की सिफारिश बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा ने की है। इसके बाद विधायक शनिवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता विवेक गिल, अधीक्षण अभियंता ओमबीर सहित अन्य अधिकारियों को लेकर साइट पर गए। वहां देखा गया कि कोई अड़चन तो नहीं है और इस योजना को कैसे धरातल पर उतारना है। इस योजना के बाद न केवल एक नंबर मार्केट में जाम का समाधान होगा बल्कि यहां ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी। जिससे दुकानदारों को लाभ होगा। विधायक ने कहा कि दुकानदारों की लंबे समय से मांग चली आ रही है। जिसे अब पूरा किया जाएगा। फरीदाबाद के बड़े बाजारों में अभी तक निगम की तरफ से कोई बड़ी पार्किंग नहीं बनाई गई है। ओल्ड फरीदाबाद में एक मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार है। हालांकि अभी तक एफएमडीए और एचएसवीपी के बीच उसे शुरू करने को लेकर पेच फंसा हुआ है। बाजारों में या तो चालक आड़े-तिरछे अपने वाहनों को खड़ा करते हैं या फिर अवैध रूप से पार्किंग क्षेत्रों में चल रही है। ऐसे में बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए यह योजना बनाई है। गौरतलब है कि शहर की सबसे बड़ी एनआईटी एक मार्केट में करीब तीन हजार से अधिक दुकानें हैं। शाम के समय बाजार में भीड़ की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम के मुख्य अभियंता विवेक गिल के अनुसार एक नंबर मार्केट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए यह योजना बनाई जा रही है। शहर में पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलेगी। इससे जगह-जगह अवैध पार्किंग की समस्या दूर होगी। साथ ही सडक़ों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर