चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की यूनिफॉर्म तय:20 जुलाई से लागू, हर सोमवार पहननी होगी, प्रिंसिपल और टीचर्स के लिए अलग ड्रेस
- Admin Admin
- Jul 08, 2025
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स और टीचिंग स्टाफ के लिए नियमित ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया है। यह नियम 20 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसका मकसद स्कूलों में अनुशासन और समानता की भावना को बढ़ावा देना है। यह आदेश डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ द्बारा शहर के सभी सरकारी स्कूलों को 7 जुलाई 2025 को जारी किए गए है। जानिए क्यों लाया गया नियम शिक्षा विभाग का कहना है कि जैसे छात्र एक जैसी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल में अनुशासन और समानता की भावना दिखाते हैं, वैसे ही टीचरों का भी एक जैसा ड्रेस कोड स्कूल में अनुशासन, एकता और प्रोफेशनल माहौल को बढ़ावा देगा। इससे स्कूल की छवि पर भी अच्छा असर पड़ेगा और स्टाफ छात्रों के लिए एक उदाहरण पेश कर सकेगा। टीचरों को यह यूनिफॉर्म हर सोमवार पहननी होगी और कभी-कभी विशेष अवसरों पर भी यह ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है, जैसा कि स्कूल प्रमुख या शिक्षा अधिकारी तय करेंगे। क्या होगी यूनिफॉर्म – जानिए यहां महिला प्रिंसिपल : मैरून साड़ी व गोल्डन/बेज बॉर्डर वाली ब्लाउज या सिंपल मैरून सूट व गोल्डन/बेज दुपट्टा पुरुष प्रिंसिपल : सफेद फॉर्मल शर्ट और ग्रे ट्राउजर महिला टीचर : आइवरी कलर का सूट (सलवार या पैंट) एक शेड गहरे दुपट्टे के साथ या आइवरी साड़ी गोल्डन/बेज बॉर्डर के साथ पुरुष टीचर: नीली फॉर्मल शर्ट और ग्रे ट्राउजर



