फरीदाबाद : वाहन की टक्कर में अखबार विक्रेता की मौत

फरीदाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में बुधवार को गाड़ी की टक्कर से अखबार विक्रेता की मौत हो गई। हादसा नीलम फ्लाईओवर के पास हुआ। सेक्टर-23 संजय कॉलोनी के 57 वर्षीय रामकरण साइकिल से रोज की तरह सुबह सेक्टर-19 ओल्ड में न्यूजपेपर सप्लाई करने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह नीलम फ्लाईओवर से सेक्टर-15 की ओर जा रहे थे, एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और उनके ऊपर से गुजर गया। मृतक के बेटे अनिल यादव को सुबह 6 बजे उनके मामा से फोन पर यह खबर मिली। बीके अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके पिता के शरीर पर गहरी चोटें थीं और पेट फटा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार ने प्रशासन से लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर