फरीदाबाद में अवैध हथियारों सहित छह आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार रखने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने शाहरुख को एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ जीवन नगर गोच्छी से, अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने इम्तियाज वासी धौज को लेजर वाली पार्क सूरजकुंड से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आरिफ वासी बडख़ल कॉलोनी को हुडा ग्राउंड सेक्टर 48 से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने छोटेलाल वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को खेड़ी पुल के पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस सहित, अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने मौसम वासी रामपुर माजरा बिलासपुर उत्तर प्रदेश को गांव सोतई से एक देसी कट्टा सहित तथा अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने संजय शर्मा वासी शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ को एक देसी कट्टे के साथ मास्टर रोड भुपानी नजदीक गांव टिकवाली से गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर