सोनीपत: जूडो चैंपियनशिप के पदक विजेताओं का स्वागत

सोनीपत, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में आईआईएस राजधानी जूडो चैंपियनशिप में इंडियन जूडो

अकादमी की खिलाड़ी सृष्टि और लवनीत मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल

किए। सृष्टि ने 57 किलोग्राम वर्ग में, जबकि लवनीत ने 63 किलोग्राम वर्ग में यह उपलब्धि

हासिल कर अपनी अकादमी का नाम रोशन किया। पदक विजेताओं का बुधवार को शानदार स्वागत किया

गया।

अकादमी पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

नीलम गाल्हयाण, डॉ. रविन्द्र मलिक, लवनीत के पिता श्री सुनील, सृष्टि की माता श्रीमती

प्रवीण, भूपेंद्र, और सुरेंद्र शास्त्री ने फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। जूडो कोच सतपाल गुलिया ने बताया कि सृष्टि और लवनीत न केवल

खेल में, बल्कि पढ़ाई में भी उत्कृष्ट हैं। दोनों ने इस साल पुणे में आयोजित कैडेट

नेशनल चैंपियनशिप और अगरतला में हुई स्कूल नेशनल गेम्स में भी कांस्य पदक जीते थे।

इन उपलब्धियों से दोनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर