फरीदाबाद ग्रीवेंस कमेटी बैठक में नहीं आए पुलिस कमिश्नर ताे भड़के मंत्री

मंत्री बोले, क्या कमिश्नर मंत्री से बड़ा हो गया, डीसी को बुलाने को कहा

फरीदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में ग्रीवेंस समिति की बैठक में पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता के न पहुंचने पर, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह बिगड़ गए। उन्होने बैठक में मौजूद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव सहित दूसरे अधिकारियों की जमकर क्लास ले डाली। मंत्री सोमवार को सेक्टर 12 के कन्वेंशन हाल में आयोजित बैठक में लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए पहुंचे थे। मंत्री बैठक में पुलिस से संबन्धित शिकायतों को सुन रहे है। इसी दौरान उनको पता चल गया, कि पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता बैठक से गायब है।जिसके बाद वो पुलिस कमिश्नर के ना आने का कारण जानने में लग गए। मंत्री ने कहा कि जब एमसीएफ कमिश्नर और जिला उपायुक्त जैसे बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद है। तो पुलिस कमिश्नर की गैरमौजूदगी पूरी तरह से अनुचित है। मंत्री ने अधिकारियों को सुनाते हुए यह तक कह डाला कि क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से भी बड़ा हो गया है। जो मंत्री के आने पर भी बैठक से गायब है। मंत्री राव नरबीर सिंह के गुस्सा में देख बैठक में सन्नाटा छा गया। किसी अधिकारी के पास मंत्री के सवालों का कोई जवाब नही बन रहा था। सभी मंत्री के सामने चुप्पी साधकर बैठे रहे। मंत्री ने पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता को अगली बैठक में बुलाने के जिला उपायुक्त को आदेश दिए है। मंत्री से दूसरे विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट कहा क सभी अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। मंत्री ने बैठक में 18 शिकायतों को सुना, जिसमें से 12 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। जबकि 6 शिकायतें पेंडिग छोड दी गई। बैठक में मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर