तेलंगाना के कोंडापोचम्मा सागर बांध में डूबने से पांच युवकों की माैत

सिद्दीपेट, 11 जनवरी (हि.स.)। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के मार्कूक मंडल के कोंडापोचम्मा सागर बांध में गिरने से हैदराबाद के पांच युवकों की शनिवारकाे जान चली गई। बताया गया कि शहर के सात युवक आज कोंडापोचम्मा सागर में तैराकी करने गए थे। इसी दाैरान इनमें से पांच युवक सागर के पानी में डूब गए और उनकी माैत हाे गई। सभी युवकाें के शव बरामद कर लिए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियाें का कहना है कि सात युवक सागर में तैराकी के लिए आए थे। इनमें से दो युवक सुरक्षित बाहर निकल आये जबकि पांच अन्य युवक डूब

गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी कर बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने सिंचाई और अन्य लाेगाें की मदद से

सागर में डूबे हुए पांच युवकाें के शव बरामद कर लिया।

इन युवकाें की पहचान हैदराबाद के धनुष (20), लोहित (17), दिनेश्वर (17), जतिन (17) और श्रीनिवास (17) के रूप में हुई है। मरने वाले धनुष और लोहित दोनों भाई थे। शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर