फरीदाबाद : रेलवे अंडर ब्रिज में डंपर फंसने से ट्रैक हुआ बेल्ट,बड़ा हादसा टला
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
फरीदाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में मुंबई से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। एनएचपीसी रेलवे अंडर ब्रिज में डंपर फंसने के कारण डाउन लाइन पूरी तरह से बेल्ट हो गई थी। जिसे देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। बुधवार रात करीब 2:30 बजे देहरादून एक्सप्रेस नई दिल्ली की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने देखकर तत्काल घटना की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और धीमी रफ्तार से ट्रेन को पास कर कर मेंटेनेंस का काम शुरू कराया। रात करीब 3 बजे से बंद ट्रैक सुबह करीब साढे 8:30 बजे बहाल किया गया। नुकसान पहुंचाने के कारण सुबह के समय दिल्ली की ओर जाने वाली एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इन ट्रेनों को फोर्थ लाइन से कौशल के जरिए निकाला गया। रेल अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते लोको पायलट ने ट्रैक को नहीं देखा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। जीआरपी एसएचओ राजपाल ने बताया की अंडरपास में डंपर फंसने से ट्रैक को नुकसान हुआ था। जिसके चलते साढ़े चार घंटे चौथी लाइन से ट्रेन चलाई गई। लेकिन अंडर ब्रिज के नीचे क्षतिग्रस्त हुए गाटर को ठीक करने का कार्य जारी है। वाहनों को मेवला महाराजपुर अंडरपास की ओर डायवर्ट किया गया है। पुलिस डंपर चालक की पहचान करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर