यमुनानगर: हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का प्रचार जोरों पर

यमुनानगर, 5 जनवरी (हि.स.)। आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश भर के गुरुद्वारों की कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाए गए हैं। जिसके बाद हरियाणा प्रदेश में अलग से अपना हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन भी विधिपूर्वक पूर्ण होगा।

इसी कड़ी वार्ड नम्बर-9 जगाधरी से पंथक दल झिंडा से प्रत्याशी जोगा सिंह ने पटरी मोहल्ला जगाधरी में चुनाव प्रचार करते हुए अपने लिए सिक्ख मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए समर्थन मांगा और जगाधरी के पटरी मोहल्ले में एक पत्रकार वार्ता की।

इस मौके पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटरी मोहल्ला के जस्सा सिंह नंबरदार ने बताया कि वार्ड नंबर-9 पंथक दल झिंडा पार्टी के प्रत्याशी जोगा सिंह को जगाधरी के सभी सिक्ख मतदाताओं ने समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारों की देखरख की जिम्मेदारी पहले शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर की जाती थी। लेकिन गुरुद्वारों की सही देखरेख नहीं होने के चलते हरियाणा के सिक्ख इसके लिए अपनी कमेटी की मांग कर रहे थे। जिसके लिए शिरोमणि अकाली दल के द्वारा विरोध किया जा रहा था। हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए 2001 में हरियाणा के सिक्खों ने जगदीश सिंह झिंडा की अगुवाई में इसके लिए एक लंबा संघर्ष किया। जिसमें जोगा सिंह की अहम भूमिका रही।

सन 2014 में तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने इसे मान्यता दे दी। जिसके विरोध में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर द्वारा इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया। सुप्रीम कोर्ट में तीन साल तक चले इस मुकदमे में हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अलग से बनाने के पक्ष में निर्णय सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश अनुसार हरियाणा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एडहॉक कमेटी बनाकर डेढ वर्ष के अन्तराल में चुनाव कराकर इसे पूर्ण रूप से कमेटी गठन करने के आदेश जारी किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर