फरीदाबाद : कोर्ट के बाहर खड़ी दो कारों में लगी आग

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद जिला कोर्ट के बाहर मंगलवार को पार्किंग में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। यह घटना मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे हुई। बताया जा रहा है कि आग पेड़ों के नीचे पड़े सूखे पत्तों से शुरू हुई, जिसमें किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दी। इससे पत्तों में आग लग गई और फिर वह आग पास में खड़ी कारों तक पहुंच गई। राहगीरों ने देखा कि एक कार के नीचे से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कोर्ट के बाहर पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लगने की सूचना मिली थी। एक स्विफ्ट डिजायर कार के आगे के हिस्से में आग लगी थी और उसके साथ खड़ी वेगनआर कार के पीछे के हिस्से में भी आग फैल गई थी। दोनों गाडिय़ों के कुछ हिस्से जल गए, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बताया गया है कि एक कार वकील की थी और दूसरी टैक्सी ड्राइवर की। घटना के समय कारों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने भी यही बताया कि वहां पेड़ों के नीचे बहुत सारे सूखे पत्ते पड़े थे। किसी ने शायद लापरवाही से जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दी, जिससे पत्तों में आग लग गई और फिर वह कारों तक फैल गई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर