पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

भागलपुर, 03 मई (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज पुलिस पर मसदी पंचायत के विनोबानगर के रहने वाले संजय चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ने बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाबत युवक ने न्यायालय में नालसी मामला दर्ज कराया है। उक्त युवक ने शनिवार को बताया कि मैं बड़े और छोटे वाहन चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। मैंने लगभग 1 साल तक प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर सुल्तानगंज थाने का एलटीएफ मध्य निषेध विभाग की गाड़ी भी चलाया है। आज तक मेरे खिलाफ कहीं भी किसी भी थाने में किसी भी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं है।

पीड़ित ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को चित्र टॉकीज वार्ड संख्या एक के रहने वाले रवि शंकर राजहंस उर्फ डब्लू राजहंस के घर चोरी हुई थी। जिसमें अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी। 29 अप्रैल की रात सुलतानगंज थाना पुलिस मेरे घर लगभग 12:00 बजे पहुंची और पूछताछ के बहाने हमको अपने साथ सुल्तानगंज थाने ले आई और मुझ पर पुलिस ने जबरन चोरी का जुर्म कबूल करने का दबाव बनाने लगे। नहीं कबूल करने पर दोनों पैर रस्सी से बांधकर तीन पुलिसकर्मियों ने तलवों पर 100 से अधिक डंडे मारे।

इस दौरान पुलिस चोरी में शामिल होने का दबाव बनाते रहा। शाम को पीआर बॉण्ड भरवाने के बाद छोड़ दिया। पुलिस की पिटाई से मेरी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन ने मुझे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने इलाज करने के बाद घर जाने की अनुमति दे दी। इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई से पुरे परिवार डरा सहमा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर