फरीदाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने दो बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 2 देसी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने बुधवार काे बताया कि 3 फरवरी को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली की दशहरा ग्रांउड बल्लभगढ़ में एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है।
पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापा मारा मगर आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसको पकड़ लिया। दूसरे आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 टीम ने डबुआ सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी की भी सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज उर्फ चुन्नी डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। दूसरे आरोपी का नाम अंकित है, जो गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है। सूरज ने देसी पिस्तौल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से किसी अनजान शख्स से 4 हजार रूपए में खरीदी थी। जबकि अंकित ने पलवल से देसी पिस्तौल को 45 हजार रूपए में खरीदा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस दोनों मामलों में हथियार बेचने वालों तस्करों की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर