फरीदाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के बैंक खाते से बिना ओटीपी साझा किए 2 लाख रुपये गायब हो गए। सेक्टर-21 निवासी नम्रता राव के साथ हुई धोखाधड़ी में ठगों ने दो दिनों में कई किश्तों में पैसे निकाले। पहले दिन ठगों ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 2 हजार रुपए, आठ हजार रुपए और 90 हजार रुपये निकाले। अगले दिन में दो बार में 50-50 हजार रुपये निकाले गए। पीड़िता का दावा है कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी शेयर किया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया। साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस अधिकारी जितेंद्र के अनुसार सभी ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि पैसे किस खाते में ट्रांसफर हुए। यह मामला साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जा रही नई तकनीकों की ओर इशारा करता है, जहां बिना ओटीपी के भी खातों से धन निकाला जा सकता है। एक अन्य मामले में दयालपुर के रहने वाले हेमेन्दर के छोटे भाई ने उनके पिता के मोबाइल पर 123 रुपए का गलत जीओ का रिचार्ज कर दिया। इसके बाद रिफंड पाने के लिए गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर केयर नंबर ने उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसा दिया। फर्जी कस्टमर केयर एजेंट ने खुद को जियो का कर्मचारी बताते हुए माई जियो ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स मांगी और ‘रिफंड माई मनी’ का विकल्प चुनने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान हेमेंद्र के खाते से पहले दो बार 48-48 हजार रुपए निकाले गए। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपए और निकाल लिए गए। ठगों ने सभी ट्रांजैक्शन अमेजन शॉपिंग के नाम पर किए, जबकि पीडि़त ने कोई खरीदारी नहीं की थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए हेमेन्दर ने तुरंत अपना बैंक खाता बंद करवाया और बल्लभगढ़ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर