जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
उधम सिंह नगर, 10 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने खटीमा मंडी समिति परिसर में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर 20 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को खटीमा मंडी समिति परिसर पहुंच कर मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतगणना कक्षों में पर्याप्त बिजली व्यवस्था करने, टेंट और जालियां लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रेक्षक के रुम में कंप्यूटर,इंटरनेट की व्यवस्था कराने के एसडीएम को निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।उप जिलाधिकारी रविन्द्र विष्ट ने बताया कि खटीमा नगर पालिका में बीस वार्ड है।जिनमें निर्बाध और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 72 बूथ बनाए गए है और 04 सेक्टर व 02 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजय आहूजा