
मुरादाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर बिलों की जांच करने वाले तीन आरोपितों को थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर घटना के कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार आरोपितों के पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बोलेरो कार भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना कटघर क्षेत्र निवासी दो व्यवसायियों ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज दोपहर तीन व्यक्ति उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो कार से उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जिन्होंने खुद को जीएसटी विभाग में अधिकारी बताया। इसके बाद उन्होंने उनकी फर्म के बिल मांगे और बिलों की जांच करनी शुरू कर दी। बिलों में गड़बड़ी के नाम पर आरोपितों ने व्यवसाय से ₹4000 से ₹5000 वसूल कर लिए और वहां से चले गए। शिकायतकर्ता व्यवसायी को उन पर शक हुआ तो उसने विभाग से सम्पर्क कर बिलों की जांच करने आए अधिकारियों और उनकी गाड़ी का नंबर बताया। जिसके बाद व्यवसायी को पता चला कि वह तीनों फर्जी अधिकारी बनकर आए थे।
एसपी सिटी ने आगे बताया कि पीड़ित व्यवसाय की तहरीर के आधार पर मामले में तीनों अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध के दर्ज कर गाड़ी के नंबर के आधार पर महानगर में चेकिंग शुरू कर दी और कुछ ही घंटे के अंदर तीनों आरोपितों को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल