अमित शाह का दंतेवाड़ा प्रवास पांच अप्रैल को, दंतेवाड़ा छावनी में तब्दील
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पांच अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा प्रवास कार्यक्रम को लेकर दंतेवाड़ा शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा की चाक-चाैबंद व्यवस्था की जा रही है। दंतेवाड़ा में पांच अप्रैल को सुबह 11 बजे अमित शाह कारली हेलीपेड में पहुंचेंगे, उसके बाद दंतेश्वरी मंदिर दर्शन करने जाएंगे। यहां से हाईस्कूल ग्राउंड में बस्तर पंडुम के समापन में शामिल होंगे। शाह के कार्यक्रम के लिए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा दंतेवाड़ा में रह कर बना रहे हैं। साथ ही पुलिस के आला अधिकारी छत्तीसगढ के डीजीपी अरुण देव गौतम, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा पूरे आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। वहीं नक्सलियों के 7 अप्रैल काे दंतेवाडा बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। जिले में प्रवेश करने वाले हर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, दूसरे दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे एयरपोर्ट से 10: 50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे, सुबह 11:30 जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे, इस दौरान दंतेवाड़ा पुलिस लाइन से सीधे माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए रवाना होंगे, जहां दर्शन पूजन के बाद दंतेवाड़ा सर्किट हाउस जायेंगे। वहीं दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक बस्तर पंडूम समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद दंतेवाड़ा से जगदलपुर होते हुए शाम पांच बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, जहां पर अमित शाह पुलिस के अलावा सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे, बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह 7.45 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना हाे जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे