एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत जैसलमेर में पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान पांच फरवरी से
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
जैसलमेर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। भारत सरकार की ओर से संचालित एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत जैसलमेर जिले में 5 फरवरी से पंचायत स्तर फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक किसान को ग्यारह अंकों की विशिष्ट आईडी प्रदान की जाएगी। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फार्मर रजिस्ट्री अभियान के दौरान पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य सम्पन्न करावें एवं किसानों की विशिष्ठ फार्मर आई.डी. कार्ड बनाने की कार्रवाई सफलतापूर्वक कराएं। उन्होंने बताया कि शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने बताया कि किसानों को यह आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक आसान पहुंच, पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान किसानों की ई-केवाईसी काउंटर पर किसानों की आधार आधारित पहचान प्रमाणित की जाएगी। इसके उपरांत निर्धारित प्रक्रिया के तहत किसान की एनरोलमेंट आई डी जारी की जाएगी। एनरोलमेंट होने के दो दिन की अवधि में किसान के मोबाइल पर फार्मर आईडी जारी होने का मैसेज प्राप्त होगा।
फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत पांच से सात फरवरी को तहसील जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर, तहसील फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत फतेहगढ़, तहसील सम के ग्राम पंचायत सम में, तहसील रामगढ़ के ग्राम पंचायत सोनू, तहसील पोकरण के ग्राम पंचायत गोमट, तहसील भणियांणा के ग्राम पंचायत भणियांणा, तहसील फलसूण्ड के ग्राम पंचायत फलसूण्ड में शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान शत-प्रतिशत किसानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर