शीतलाष्टमी एवं नवरात्रि : पुलिस और आयोजकों के बीच व्यवस्थाओं को लेकर बैठक
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी दिनों में आने वाले त्योहार शीतलाष्टमी मेला व चैत्र नवरात्रि को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन के अलावा आयोजकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह ने की।
एडीसीपी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों व आयोजकों से कहा कि आगामी मेले च चैत्र नवरात्रि पर्व के सफल संचालन व व्यवस्थित प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान चिकित्सा दल, एंबुलेंस, बाइक एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम व नगर निगम को मेले के दौरान निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मेले के दौरान अस्थाई चौकी पर पानी के टैंकर तथा पाइप लाइन दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। मेले के दौरान नगर निगम को रोशनी फायरब्रिगेड पोर्टेबल फायर फाइटर मय चालक, सफाई व्यवस्था और अस्थाई शौचालय, बेरीकेटिंग, सडक़ों के पेचवर्क, माइक, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम तथा एमरजैंसी एग्जिट पर उपयुक्त लाइट की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था व महिलाओं के अतिरिक्त जाब्ता के लिए निर्देश दिए। अतिक्रमण से संबंधित मामले के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में चैत्र नवरात्रि के दौरान मेहरानगढ़ किला एवं क्षेत्र के आसपास की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
एडीसीपी ने नगर निगम को सफाई की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय व मेहरानगढ़ फोर्ट पर फायर ब्रिगेड, नागोरी गेट से किला रोड तक तथा घोड़ाघाटी मार्ग पर उपयुक्त रोड लाइट की व्यवस्था करने को निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त पूर्व हेमंत कलाल, सहायक आयुक्त केंद्रीय मंगलेश चुंडावत, अतिरिक्त उपायुक्त (यातायात) दुर्गाराम चौधरी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, श्री शीतला माता मंदिर एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश