सोनीपत: प्रशासन की लापरवाही से परेशान किसान, खेतों तक पहुंचने में हो रही दिक्कत
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के बड़वासनी गांव के किसानों को खेतों तक आने-जाने
में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएचआई द्वारा बनाए जा रहे सड़क प्रोजेक्ट
में किसानों के रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे उनकी रोज़मर्रा की खेती-किसानी
पर विपरीत असर पड़ रहा है। एनएचआई ने बड़वासनी गांव में सड़क निर्माण के दौरान किसानों
के खेतों का रास्ता बंद कर दिया, जिससे ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में परेशानी
हो रही है। इस समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया लगातार अधिकारियों से शिकायत
करते रहे हैं।
शनिवार को प्रोजेक्ट मैनेजर एस.एन. दुबे ने जिला पार्षद व ग्रामीण किसानों
के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पार्षद ने स्पष्ट कहा कि वन-वे मार्ग
होने के कारण किसानों को आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन
को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
संजय बड़वासनिया ने
चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी
जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान
की बात करती है, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से किसान आज भी परेशान
हैं। यदि समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो किसान बाध्य होकर रास्ता बंद कर सकते
हैं, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। इस मौके पर ऋषि, जोगेंद्र आदि ग्रामीण भी उपस्थित
थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना