किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
आरोप: केन्द्र सकार किसानों की मांगों के प्रति नहीं है गंभीर
कैथल, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन की हाजिरी में शंभू बॉर्डर व खनोरी बॉर्डर के सांझा प्रोग्राम के तहत तितरम मोड़ स्थित हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर किसानों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। किसानों का कहना था कि केन्द्र सकार किसानों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। किसान लंबे समय से धरने, प्रदर्शन व हड़ताल कर रहे हैं परंतु सरकार की ओर से कोई रिस्पांस नहींं मिल रहा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। एमएसपी की गारंटी, किसानों की कर्जा माफी, एफआईआर रद्द करना आदि ऐसी मांगें हैं जिनके लिए किसान सैंकड़ों कुर्बानियां दे चुके हैं। उधर डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इन सब बातों से खफा होकर किसानों ने सरकार का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रधान होशियार सिंह गिल, नौजवान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जसविंदर ढुल, जगा तितरम, शमशेर तितरम, रुपा राम तितरम, लीला राम तितरम, बसाऊ राम नैन, किताब सिंह कुंडू, मोहित चंदाना, सुनील चंदाना, गुरनाम सिंह तितरम, सुंदर सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज