एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 24 तक
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
हमीरपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाता सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने संबंधी आपत्तियां अब 24 जनवरी तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं।
उपायुक्त ने बताया कि एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के प्रारूप जिला के सभी एसडीएम को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इनके अलावा इन्हें तहसीलों, पटवार सर्कलों, अधिसूचित गुरुद्वारों और मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर भी आम लोगों के सूचनार्थ चस्पां किया जा रहा है, ताकि इन सूचियों के संबंध में 24 जनवरी तक दावे या आपत्तियां प्राप्त की जा सकें।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को दावों या आपत्तियाें का निपटारा करके संशोधित सूचियों की दो-दो प्रतियां 10 फरवरी तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला