ट्यूबबेल के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला किसान का शव

पुलिस पड़ताल में जुटी, किए साक्ष्य संकलन

झांसी, 2 मार्च (हि.स.)। ककरबई थाना क्षेत्र के डुमरई गांव में एक 45 वर्षीय किसान का शव उसके खेत में लगे ट्यूब बेल पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस हत्या का कारण ओर हत्या आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।

ककरबई थाना क्षेत्र के डुमरई गांव निवासी 45 वर्षीय किसान गंगाराम अपनी मां के साथ रहता था। देर रात वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां गांव के प्रधान के पास पहुंची। जहां प्रधान और परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव जंगल के पास बने उसके खेत में लगे ट्यूब बेल के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि किसान गंगाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारण और हत्यारोपियों का सुराग लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर