खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, स्टेट हाइवे किया जाम
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
-जाम में रोडवेज बसे फंसी, प्रशासन के समझाने के बाद शाम को जाम हटाहमीरपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। खाद वितरण में धांधली किए जाने के चलते सुबह से लाइन लगाए किसानों का गुस्सा बुधवार को देर शाम फूट गया। तथा नारेबाजी करते हुए किसान हाइवे में कुरारा मंडी समिति के सामने स्टेट हाइवे की सड़क पर बैठ गए। तथा अधिकारियों के मौके पर आने की मांग करते हुए एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा करते रहे। जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। तथा दो रोडवेज बस भी जाम में फंस गई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में लगे एक होमगार्ड ने जमा आधार कार्ड में अपने चहेते लोगों के निकाल कर उनको पहले खाद दिला दी। जिससे सुबह से लाइन में लगे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा तथा जाम लगा दिया। कुरारा थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। केंद्र प्रभारी ने बताया की आधार कार्ड पुलिस ने जमा करवाए थे। आज दो सौ लोगों को दो दो बोरी खाद वितरण हो पाई है। सर्वर डाउन होने के चलते देर से वितरण शुरू हुआ था। देर शाम एडीएम सुरेश कुमार, एसडीएम अतिरिक्त बलराम गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल ने किसानों को समझाया और कहा कि गुरुवार को खाद वितरण के लिए चार काउंटर बनाये जाएंगे जिससे खाद का वितरण शीघ्रता से हो सके। वहीं जिस होमगार्ड ने गड़बड़ी की है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार से होमगार्ड नहीं पुलिस की सुरक्षा में खाद का वितरण होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा