
गुवाहाटी, 18 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने एक बड़ी मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई में सफलता पर श्रीभूमि पुलिस और असम पुलिस की सराहना की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक विशेष सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 30,000 याबा टेबलेट बरामद की गई हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस सिलसिले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि नशीले पदार्थों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री सरमा ने इस कार्रवाई के लिए असम पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि सरकार राज्य को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश