सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन

सिरसा, 13 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर जबरदस्ती व्यापार समझौते थोपने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदासीनता के चलते मुक्त व्यापार समझौते व सम्पूर्ण आर्थिक व्यापार समझौते के खिलाफ किसान संगठनों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया और ट्रंप व मोदी के पुतले फूंके।

इस मौके पर डा. सुखदेव सिंह जम्मू ने बताया कि सीईटीए, एफटीए, एनपीएफएएम व लैंड पुलिंग नीति लागू करके भारत सरकार देश के किसानों की जमीन व पूरे मंडी सिस्टम तथा खेती व डेयरी उत्पाद को कॉरपोरेट के हवाले करना चाहती है। संयुक्त किसान मोर्चा इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्षरत हैं। पिछले ऐतिहासिक तीन काले कृषि कानूनों के आंदोलन स्थगन के समय केंद्र सरकार के एसकेएम के साथ लिखित समझौते के मुताबिक सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्ज मुक्ति, बिजली बिल रद्द करने जैसे सभी वायदों से मुकर जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन पिछले कई सालों से देता आ रहा है, आज उन मुद्दों को भी दोबारा याद कराया गया।

सिरसा संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, हरियाणा किसान मंच, राष्ट्रीय किसान मंच, बीकेयू एकता उग्राहा आदि संगठनों के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। किसानों ने रोष स्वरुप मोदी व ट्रंप के पुतले फूंके और नारेबाजी की गई। इस मौके परकिसान नेता हरजिंदर सिंह नानूआना, रघुबीर सिंह नकौड़ा, प्रीतपाल सिद्धू, बाबा गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह विर्क, राजेंद्र रूपावास, लक्खा सिंह अलीकां, बलराज बणी, हरजिंदर भंगू, दिलीप सिंह रायपुर, राजकुमार शेखुपुरिया, सुंदरपाल हैबुआना, भरत सिंह झाझड़ा, दीवान सहारण, बलजीत सिंह, जगदीश चाडीवाल व तिलक राज एडवोकेट आदि ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर