हिसार : किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष धरना देकर रखी मांगे

20 तक मांगे नहीं मानी तो होगा मुख्यमंत्री आवास का घेरावहिसार, 11 मार्च (हि.स.)। किसान मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी। मोर्चा ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सूरजभान डाया, कमला देवी व रोहतास ने संयुक्त रूप से की जबकि सरदानंद राजली ने संचालन किया।संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को धरने के दौरान कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा आह्वान पर प्रदेश के किसानों के मुद्दों का समाधान करवाने का मांग पत्र भेजा गया है। लंबे समय से देश के किसानों की प्रमुख मांगे और हरियाणा के किसानों की समस्याओं एवं मुद्दों ज्यों के त्यों लंबित है जिनका समाधान ना होने से किसान वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की ​गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने का समय दें और इनके समाधान की दिशा में उचित कदम उठाएं। अगर 20 मार्च तक सरकार ने इन तमाम मुद्दों पर गौर करके कोई समाधान नहीं किया तो 20 मार्च को कुरुक्षेत्र पिपली में प्रदेशभर के किसान एकजुट होकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास का घेराव करेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा 20 मार्च को बड़े आंदोलन का आह्वान करेगा।धरने के दौरान मुख्य रूप से शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर मलिक, डा. करतार सिवाच, सतबीर धायल, सोमबीर चौधरीवास, मुकेश घणघस, सूबेसिंह बूरा, जसबीर सूरा, कुलदीप पूनिया, कपूर बगला, सुरेश दुर्जनपुर, मनोज सोनी, विजय कारगवाल, बलराज मलिक, नसीब सातरोड़, रमेश मलिक, राजीव मलिक, रमेश मिरकां, कैलाश मलिक, सुरेंद्र मान, दशरथ मलिक, अंग्रेज बूरा, विरेन्द्र नैन, देवेन्द्र सिंह लोरा, ऋषिकेश राजली, कृष्ण पाली, सुमेर कुंडू, राजेन्द्र, ललित सैनी, दिनेश सिवाच, सतबीर डूडी, बलवान बागड़ी, सज्जन कालीरमण, गोलू डाटा, मांगेराम खासा, सतपाल शर्मा, रुघबीर गावड़, कृष्ण सहारण, सतपाल शर्मा, राजेन्द्र कालीरामण, रत्न सिंह, शामल देवी, तारो देवी, खजानी, सरस्वती, बाला देवी, सेवा देवी इन्हीं देवी, अमित ढिल्लो, विक्की चाहर, वजीर बल्हारा, जयसिंह कुंडू व जोगेंद्र सिंधु आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर