
नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने फार्म हाउस में चल रहे एक नामी बुटीक में गार्ड को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये की कीमत के दुल्हन के कपड़े व अन्य सामान लूटने के मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए दो लुटेरे जांच में नाबालिग निकले हैं। जबकि तीसरी आरोपित युवती है और वह पकड़े गए एक नाबालिग की मित्र है। सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग ने युवती से दोस्ती की और वारदात के लिए राजी किया था। पकड़ा गया एक नाबालिग बुटीक में सेल्समैन का काम करता है। पुलिस ने आरोपितों की निशादेही पर लूट का सारा सामान बरामद किया।
दक्षिण जिले के एडीशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि फतेहपुर बेरी पुलिस को एक मार्च की देर रात पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि त्रिवेणी हाट नामक फार्म हाउस में लूट हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कॉलर गार्ड ने बताया कि दो युवक व एक युवती देर रात उनके पास आए थे। युवती ने खुद को फार्म हाउस मालिक आशीष बत्रा का रिश्तेदार बताकर बाथरूम इस्तेमाल करने की बात कही थी। युवती द्वारा गार्ड को बातों में उलझाने के दौरान दोनों आरोपितों ने गार्ड को काबू कर उसके हाथ-पैर बांध दिए। उसके बाद तीनों आरोपित फार्म हाउस में चलने वाले बुटीक से सामान समेट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे बुटीक संचालक ने पुलिस को बताया कि करीब दो करोड़ का सामान चोरी हुआ है।
डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बुटीक में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि आरोपित डीवीआर अपने साथ ले गए हैं। डीसीपी के अनुसार मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया।एक टीम ने बुटीक के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की जबकि दूसरी टीम ने घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस बीच एक फुटेज में पुलिस को आरोपितों की गाड़ी नजर आई। आरोपितों ने नंबर छिपाने के लिए नंबर प्लेट पर टेप चिपकाया हुआ था। इधर पुलिस ने चैम्पियन में लिखे राजू नाम की जांच शुरू की। काफी जांच करने पर पुलिस गाड़ी के मालिक तक पहुंची। मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी चैम्पियन गाड़ी नाबालिग साथी को एक दिन के लिए दी थी। पुलिस ने मालिक की निशानदेही पर नाबालिग कोदबोचा। उसके बाद उसकी निशानदेही पर दूसरे नाबालिग व उसकी मित्र युवती को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। आगे पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि उन्होंने लूट का सारा सामान आया नगर स्थित किराए के मकान में रखा है। पुलिस ने मकान से सारा सामान बरामद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी