सुरनकोट में नियमित नाका चेकिंग के दौरान एक स्थानीय महिला से नशीला पदार्थ जब्त
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

पुंछ,18 जून (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को रोकने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए पुंछ पुलिस ने सुरनकोट में नियमित नाका चेकिंग के दौरान एक स्थानीय महिला से नशीला पदार्थ जब्त किया है।
मंगलवार देर रात पुलिस स्टेशन सुरनकोट से एक पुलिस दल पुरानी तहसील, सुरनकोट के पास नियमित नाका चेकिंग कर रहा था। चेकिंग प्रक्रिया के दौरान एक महिला जिसकी पहचान बशेरा बी पत्नी स्वर्गीय अब्दुल रशीद निवासी सुरनकोट के रूप में हुई है के पास लगभग 06 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ पाया गया। एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी हैं
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता