भेड़ को बचाने के लिए नदी में कूदे पिता-पुत्र डूबे, बेटे की लाश मिली 

शाहजहांपुर, 15 (हि.स.)। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को नदी में डूब रही भेड़ को बचाने के दौरान पिता-पुत्र पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया, जबकि उसके पिता की तलाश की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा निवासी फकीरे लाल (50) और उनके पुत्र विवेक (25) गर्रा नदी के किनारे भेड़ाें को चरा रहे थे। इस दौरान एक भेड़ नदी में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए विवेक नदी में उतर गया और गहरे पानी मे चले जाने के कारण वो डूबने लगा। बेटे को डूबता देख पिता फकीरे लाल उसे बचाने के लिए नदी में उतरे और वो भी गहरे पानी में डूब गए।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवेक का शव नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, गोताखोर डूबे फकीरे लाल को अभी भी नदी में तलाश रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर