हिसार :छात्र ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण पदक

हिसार, 8 जुलाई (हि.स.)। शहर के केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र नींव ने तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करके अपनी अद्वितीय प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में किया गया, जिसमें अनेक प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए छात्र नींव ने 25 मीटर, 50 मीटर एवं 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता (तीनों प्रतियोगिता) में स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपना दमखम दिखाया। इसके अतिरिक्त 25 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक तैराकी में रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।नींव की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्र प्रकाश कम्बोज ने मंगलवार काे उसका उत्साहवर्धन किया और उसके भावी जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं और जीवन में सभी प्रकार की चुनौतियां स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर