बेटी के जन्मदिन पर पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आठ माह पहले भाई ने भी दी थी जान

हमीरपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार को सामने आई है, जहां बेटी के जन्मदिन के दिन ही पिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना परिवार के लिए दोहरी त्रासदी बन गई है, क्योंकि मृतक का भाई भी आठ महीने पहले इसी तरह आत्महत्या कर चुका था।

जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुरा निवासी 35 वर्षीय संदीप ने अपनी आठ वर्षीय बेटी वैष्णवी के जन्मदिन पर केक कटने से कुछ ही देर पहले कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि संदीप शाम शराब पीकर घर लौटा था। परिजनों ने उसे आराम करने के लिए कहा, जिसके बाद वह कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब परिजन केक काटने के बाद उसे बुलाने पहुंचे, तो संदीप फांसी पर लटका मिला। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक संदीप अपने पीछे पत्नी पूनम और दो बेटियां वैष्णवी व पलक छोड़ गया है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। संदीप के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उनके छोटे पुत्र सुनील ने भी इसी वर्ष 26 फरवरी को पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का कहना है कि सुनील की मौत के बाद से ही संदीप मानसिक रूप से परेशान रहता था। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर